एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र – II मुख्यालय, रायपुर में पिछली 02 तारीख से चल रहा हिंदी पखवाड़ा 16 सितंबर को आयोजित हुए सम्मान समारोह के साथ संपन्न हो गया. इस समारोह कि मुख्य अतिथि डॉ मधुलता बारा, प्राध्यापक, पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का एनटीपीसी के महाप्रबंधक (ओएस) घनश्याम प्रजापति ने भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए पुस्तक एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया |
बारा ने राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन के क्षेत्र में एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र – II मुख्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी एक विशाल ह्दय की भाषा है जिसने भारत ही नहीं अपितु विश्व की कई भाषाओं के शब्दों को आत्मसात किया है. उन्होंने कहा कि हिंदी को जन-जन तक पहुंचाने में सोशाल मीडिया, बॉलीवुड एवं अहिन्दी-भाषियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने अहिंदी क्षेत्र से हिन्दी में अनुवाद साहित्य के योगदान की भी सराहना की.
समारोह में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रवीण गर्ग कहा कि भाषाई दृष्टि से “क” क्षेत्र में स्थित होने के नाते एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र – II परियोजनाओं में अधिक से अधिक काम हिंदी में किया जाता है. इस अवसर पर कर्मचारियों हेतु प्रश्नोत्तरी एवं सुहास्ताक्षर प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए । पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों, उनकी गृहणियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया|
समारोह में एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र – II मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे|


