बिलासपुर (mediasaheb.com) एसईसीएल सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न सामुदायिक कार्यों में अपना योगदान देता है। अपने वशवर्ती क्षेत्र के रहवासियों की आवश्यकताओं को महसूस करते हुए एसईसीएल तत्परता से उनको पूर्ण करने का प्रयास करता है ताकि उस क्षेत्र के नागरीक लाभान्वित हो सकें।
ऐसी ही एसईसीएल की एक सकारात्मक पहल हाल ही में सामने आयी जब एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के सीएसआर मद से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध रघुनाथ चिकित्सालय अम्बिकापुर में रेडियोडायग्नोसिस विभाग में प्रदत्त 128 स्लाईस सी.टी. स्केन का लोकार्पण पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कलण मंत्री छत्तीसगढ़ टी.एस. सिंहदेव के करकमलों से किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायकगण, एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव, कम्पनी कल्याण बोर्ड सदस्य अजय विश्वकर्मा, क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य सर्व सुजीत सिंह, एम.के. लाण्डे, आर.एन. श्रीवास्तव, पंकज कुमार, प्रेमचन्द व अन्य अधिकारीगण, राज्य शासन-प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस कार्य हेतु महाप्रबंधक विश्रामपुर क्षेत्र एस.के. श्रीवास्तव का विशेष प्रयास रहा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के सीएसआर मद से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध रघुनाथ चिकित्सालय अम्बिकापुर सरगुजा को प्रदत्त इस 128 स्लाईस सी.टी. स्केन से निश्चय ही लोगों को लाभ मिलेगा।
ज्ञात हो कि एसईसीएल द्वारा इसके पूर्व भी वशवर्ती क्षेत्रों के रहवासियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई सकारात्मक कदम लिए गए हैं। इसमें विविध प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, चलित एम्बुलेन्स सेवा सुविधा हैं।


