नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि अगले 3-4 साल में इलेक्ट्रिक वाहन की लागत पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के बराबर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा बैटरी की कीमतों में कमी आने की वजह से होगी। कांत ने यह भी कहा कि देश को पारंपरिक ईंधन वाले वाहनों की जगह ई-वाहनों के इस्तेमाल के लिए तैयार रहना चाहिए। कांत ने कहा कि भारत में प्रत्येक एक हजार लोगों के पास 28 कारें हैं। यह अमेरिका और यूरोप की तुलना में बहुत कम है, जहां एक हजार लोगों पर क्रमश: 980 और 850 गाडियां हैं। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ है कि देश में शहरीकरण के और बढ़ने की संभावना है। कांत ने कहा भविष्य में सब कुछ बिजली से जुड़ा होगा। सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कांत ने कहा कि हम ई-वाहन की ओर बढ़ेंगे, क्योंकि बैटरी की कीमत 276 डॉलर प्रति किलोवाट से घटकर 76 डॉलर किलोवाट प्रति घंटा रह जाएगी। अगले 3 से 4 साल में ई-वाहन की लागत पारंपरिक इंजन वाली कारों के लगभग बराबर हो जाएगी। कांत ने बताया कि इससे हम कच्चे तेल की खपत में भारी कमी करने में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन की ओर लोग जाएंगे, जिसके लिए आर्थिक प्रोत्साहन लोगों को दिया गया है। (हि.स.)
Wednesday, February 5
Breaking News
- सात फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज होगी सिलसिला
- दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री पुष्पलता का निधन
- लेजेंड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से नवा रायपुर में
- महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त की राशि हुई जारी
- जयति जय मम भारतम’ 2025 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल
- दिल्ली चुनाव में सत्य की होगी जीत: आतिशी
- नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित
- मल्लिकार्जुन खरगे की दिल्ली की जनता से भारी मतदान की अपील
- चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को एम.सी.एच. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की 03 सीटों की मंजूरी
- हैकाथॉन के लिए विश्व भर से 5600 पंजीकरण