नई दिल्ली, (mediasaheb.com)। पोषण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये छत्तीसगढ़ को पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। पोषण अभियान की दो विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ राज्य ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस पुरस्कार को आज छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव वीके छबलानी और संचालक जन्मेजय महोबे, ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों संयुक्त रूप से ग्रहण किया।
इसके अलावा केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने दुर्ग जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला, करतला (कोरबा) को सर्वश्रेष्ठ विकास खंड, सरगुजा (बतौली) और दुर्ग जिले (पाटन) को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, सर्वेक्षणकर्ताओं, एएनएम की सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए सम्मानित किया है।
दुर्ग ज़िले को जिला स्तरीय नेतृत्व और अभिसरण पुरस्कार में ‘सर्वश्रेष्ठ जिला’ के रूप में सम्मानित किया गया। दुर्ग जिला कार्यक्रम अधिकारी किरण सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी एस ठाकुर ने संयुक्त रूप से केंद्रीय मंत्री के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया।
कोरबा जिले के करतला ब्लॉक को ब्लॉक स्तरीय नेतृत्व और अभिसरण पुरस्कार प्रदान किया गया है। सीडीपीओ डॉ विद्यानंद बोरकर, ब्लॉक सीईओ जे के मिश्रा और बीएमएचओ डॉ कुमार पुष्पेश ने संयुक्त रूप से पुरस्कार प्राप्त किया। आईसीडीएस-सीएएस कार्यान्वयन पुरस्कार श्रेणी के तहत, आईसीडीएस-कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कवरेज को बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन के लिए समय पर आदेश देने और प्रशिक्षित प्रशिक्षकों और फील्ड पदाधिकारियों का चुनाव करने के अपने निरंतर प्रयासों के लिए, छत्तीसगढ़ को ग्रुप -एक के तहत दूसरा स्थान दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान के ग्रुप-ए के तहत समेकित बाल विकास सेवा में प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सतत् सीख प्रक्रिया, क्षमता विकास, अभिसरण, समुदाय आधारित गतिविधि संबंधित दो श्रेणियों में छत्तीसगढ़ ने देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ जिला के रूप में दुर्ग जिले का, श्रेष्ठ विकासखंड के रूप में करतला (कोरबा) तथा श्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पर्यवेक्षक, एएनएम के दल के रूप में जिला सरगुजा (बतौली) एवं जिला दुर्ग (पाटन) का चयन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान में प्रमुख 06 घटक हैं, जिनमें पहला घटक इन्सेन्टिव अवार्ड (प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार) है। इस घटक में समय सीमा में उल्लेखनीय प्रर्दशन करने वाले राज्य, जिला, विकासखंड और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पर्यवेक्षक, एएनएम को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। (हि स )