कम्प्यूटर ऑपरेटर कर रहा घालमेल, खाद्य विभाग के अधिकारियों का सरंक्षण
कोरबा (mediasaheb.com) । शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों को वितरित करने चावल का स्टॉक भेजा जाता है। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सरकार ने ऑन लाइन प्रक्रिया भी शुरू की है। मगर इस प्रकिया में भी कम्प्यूटर आपरेटर घालमेल कर रिकॉर्ड में फर्जीवाडा कर रहे है। यानि कि जितना स्टॉक दुकान में मौजूद नहीं है उतना स्टॉक दिखा दिया जाता है। सरकार ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए मेरी मर्जी योजना की शुरूआत भी की है। जिसके तहत कार्डधारी किसी भी उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न ले सकता है। इसका भी सोसायटी संचालक बेजा फायदा उठा रहे है। जिन दुकानों से चावल लिया जा रहा है वहां तो एंट्री हो रही है। वहीं उपभोक्ता के पुराने सोसायटी से भी खाद्यान्न का उठाव दिखा दिया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी इस मामले में सवाल उठाए है। श्री जोगी ने सोसायटियो में चल रहे घपले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में अधिक स्टॉक चावल की मात्रा दिख रही है। लेकिन सोसायटी के संंबंधित कार्डधारियों को चावल नहीं मिल रहा है। गरीबों के हक का चावल अमीर व्यवसायियों के दुकानों में खपाया जा रहा है। मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित जिला कलेक्टर से की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिला में शासकीय उचित मूल्य के दुकान में अधिक स्टॉक चावल की मात्रा कुछ दुकानों में भारी मात्रा में दिख रहा है। परंतु इसमें खाद्य अधिकारी , सहायक खाद्य अधिकारी फूड इंस्पेक्टर एवं रायपुर से नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर तथा दुकानदार की मिली भगत से भारी मात्रा में शासन को करोड़ों रूपए का घोटाला किया जा रहा है। दुकान में भौतिक सत्यापन के नाम पर अधिकारी के द्वारा पैसे लेकर उसे सही कर दिया जा रहा है जबकि इसकी स्पष्ट जांच की जाए तो इसमें सारे अधिकारी कर्मचारी निलंबित हो जाएगेे। जो दुकान मुख्यरूप से मानिकपुर में संचालित मां कंकालिन महिला स्व.सहायता समूह मानिकपुर आईडी क्रमांक 551001018 में 100616 किलो ग्राम एवं मां कंकालिन महिला स्व सहायता समूह पोड़ीबहार आईडी क्रमांक 551001017 में 24478 किलोग्राम एवं युवा प्राथमिक सहाकारी उपभोक्ता भंडार भिलाईखुर्द आईडी क्रमांक 551001052 में 10000 किलोग्राम एवं एकता महिला स्वसहायता समूह साकेत नगर आईडी क्रमांक 551001051 में 9000 किलोग्राम चावल आज दिनांक की स्थिति में बिक रहा है परंतु दुकान में चावल 17 अगस्त 2019 की स्थिति में रिकॉर्ड के मुताबिक नहीं है। जितना खाद्य अधिकारी द्वारा नेट खाद्य डॉट सीजी डॉट निक डॉट इन में दर्शित दिख रहा है। ऐसा ही नजारा जिले के और भी दुकानों में देखा जा सकता है। मामले में जांच कार्रवाई की मांग की गई है। अगर जांच की जाए तो कम्प्यूटर आपरेटर की काली कमाई का कच्चा चिठ्ठ भी खुल सकता है।