रायपुर (mediasaheb.com) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की अंक सूची को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड के फैसले के मुताबिक 2020 से दसवीं और बारहवीं की अंकसूची में अब कोई सुधार नहीं किया जाएगा.
CBSE बोर्ड की मानें तो 2020 से जो भी छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे, उनके प्रमाण पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि होगी, तो उसमें सुधार नहीं किया जाएगा.
फॉर्म भरते वक्त छात्रों से की गई छोटी-छोटी त्रुटियां ठीक करने में बोर्ड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते बोर्ड ने ये फैसला लिया है.