बिलासपुर (mediasaheb.com) विगत दिनों एसईसीएल द्वारा 15 विभिन्न ट्रेड मे 01 वर्ष के प्रशिक्षण हेतु ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 5500 ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी| जिसके अनुसार अप्प्रेंटेशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27.05.2019 से 23.07.2019 रात के 12: 00 बजे तक आमंत्रित किए गए थे | दिनांक 17.08.2019 को चयनित अभ्यर्थियों की अस्थायी चयनसूची एसईसीएल वैबसाइट (secl-cil.in) पर मानव संसाधन सेक्शन मे अपलोड कर दी गयी है | चिकित्सा जाँच मे उपयुक्त पाय गए इन अस्थायी चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाये जाने पर इनको चयन कर एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों मे 01 वर्ष के अप्प्रेंटेशिप प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा | दस्तावेज सत्यापन दिनांक 03.09.2019 से इन्दिरा विहार मे स्थित मानव संसाधन विकास विभाग एसईसीएल बिलासपुर मे सम्पन्न किया जाएगा | चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड्स का भुगतान किया जाएगा | इस प्रकार एसईसीएल युवाओं के कौशल विकास के लिए भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी अहम भूमिका निभा रहा है |
SECL में युवाओ के कौशल विकास तह्त ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अप्रेटिशिप प्रशिक्षण
By mediasaheb