मुंबई, (mediasaheb.com) । केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड ने बाजार नियामक एनएसई और बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 845 करोड़ रुपये का वैश्विक वर्क ऑर्डर मिला है। आरपीजी समूह की कंपनी को यह ऑर्डर रीजनल रैपिट ट्रांजिट सिस्टम और भारत में मेट्रो सेक्टर में कार्यों के लिए मिला है।
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड ने बताया कि नेशनल कैपिटल रिजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ( NCRTC ) की ओर से कंपनी को दिल्ली-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर पर एलिवेटेड वायाडक्ट तथा स्टेशनों के निर्माण के लिए कुल 580 करोड़ रुपये का कार्यादेश दिया गया है। इसके अलावा कोची मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) की ओर से कोची मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज-1 के विस्तारीकरण के तहत स्टेशनों सहित वायाडक्ट के निर्माण के लिए 265 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा कि हमारी कंपनी को मिले इस बड़े वर्क ऑर्डर से कंपनी की तकनीकी व निर्माण क्षमता को नई दिशा मिली है।आरआरटीएस और मेट्रो सेक्टर के इस वर्क ऑर्डर से हमारी कंपनी ने रेलवे सेक्टर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है औऱ यह कंपनी के विस्तार करने की रणनीति के अनुरूप है। कंपनी शहरी परिवहन क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगी। (हि.स.)


