नई दिल्ली, (mediasaheb.com)।सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) को वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 5.63 फीसदी बढ़ा है। कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में कुल शुद्ध लाभ 2,840.28 करोड़ रुपये का हुआ है। जबकि पिछले वर्ष कंपनी को समान तिमाही में कुल 2,688.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की ओर से बीएसई की फाइलिंग में शनिवार को ये जानकारी दी गई।
कंपनी की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जून तिमाही में एनटपीसी समूह का कुल बिजली का उत्पादन 76.63 अरब यूनिट रहा, जो कि एक साल पहले की पहली तिमाही में 76.92 यूनिट था। बता दें कि NTPC समूह की स्थापित उत्पादन क्षमता 55,786 मेगावाट है। (हि.स.)