बिलासपुर (mediasaheb.com) इन्सटीट्यूट आफ कास्ट एकाउन्ट्स आफ इण्डिया, बिलासपुर चेप्टर द्वारा कास्ट मैनेजमेंट एवं एवं एकाउन्टेन्सी के प्रशिक्षण एवं विकास के क्रियाकलाप के क्षेत्र में वर्ष 1992 से कार्य कर रहा है। आईसीएआई बिलासपुर चेप्टर की नई प्रबंधन समिति का चुनाव किया गया, यह नई प्रबंधन समिति की कार्यअवधि वर्ष 2019 से 2023 तक रहेगी।
इस नई प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद पर सीएमए संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर अलोक दत्ता, सचिव सीएमए गणेशन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष सीएमए पी.ई. राव रहेंगे वहीं कार्यकारिणी समिति में सीएमए मनोज कुमार यादलापल्ली एवं सीएमए वैभव अग्रवाल रहेंगे। इसके साथ ही श्रुतिकान्त शर्मा एवं राहुल कुमार वस्त्रकार छात्र सदस्य रहेंगे।
इस नई प्रबंधन समिति का चुनाव बिलासपुर चेप्टर के प्रांगण में किया गया। जितेन्द्र कुमार वरीय प्रबंधक एसईसीएल इसके निर्वाचन अधिकारी थे।
विदित हो कि दी इंन्सटीट्यूट आफ कास्ट एकाउन्ट्स आॅफ इण्डिया पहली बार पेशे को बढ़ावा देने, विनियमित करने और विकसित करने के उद्धेश्य से स्थापित किया गया था। 28 मई 1959 को संस्थान को संसद के एक विशेष अधिनियम द्वारा लागत और लेखाकार अधिनियम 1959 द्वारा विनियमन, लागत और लेखा प्रबंधन के पेशे के लिए वैधानिक पेशेवर निकाय के रूप में स्थापित किया गया था तब से यह देश की औद्योगिक एवं आर्थिक वातावरण के विकास में सतत योगदान दे रहा है।
आईसीएआई, बिलासपुर चेप्टर की नई प्रबंधन समिति ने प्रभार संभाला है। इस सुअवसर पर एम. मैती निवर्तमान अध्यक्ष ने नई प्रबंधन समिति का स्वागत करते हुए अपनी ओर से भविष्य के लिए शुभकामनाएॅं व बधाई दी है।