नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । भारत-चीन, चीन-अमेरिका और जापान-दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध से निवेशकों ने सोने के प्रति रुझान बढ़ा दिया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को रिकार्ड 1,060 रुपये की छलांग लगाकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक वायादा बाजार में Gold का भाव 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया है, जो अगस्त 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।दिल्ली सार्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन, भारत-चीन सहित जापान और दक्षिण कोरिया में बढ़ते ट्रेड वॉर और प्रमुख एशियाई मुद्रा में कमजोरी के चलते दोनों कीमती धातुओं के दाम में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में लगातार चार दिन से जबकि चांदी में तीन दिन से तेजी का सिलसिला जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार (रुपये में)सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 37,920 रुपयेसोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 37,850 रुपयेचांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 43,670 रुपयेचांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 42,985 रुपये (हि.स.)
दिल्ली सर्राफा Market में 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा,सोना रिकार्ड स्तर पर
