बिलासपुर (mediasaheb.com) |राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार द्वारा SECLकी समीक्षा रायपुर में आयोजित की गई । इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष माननीय नन्द कुमार साय जी, माननीय सदस्या माया चिंतामण इवनाते जी तथा अधिकारीगणों के साथ एसईसीएल सीएमडी पी पंडा, निदेशक कार्मिक डॉ. आर. एस. झा, विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक के आयोग के अध्यक्ष माननीय नन्द कुमार साय जी द्वारा एसईसीएल प्रबंधन से अनुसूचित जनजातियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, उनसे सम्बंधित कल्याणकारी प्रावधान, पदोन्नति एवं नई भर्तियों में उनके लिए किये जा रहे प्रयासों, उनके क्षमता उन्नयन हेतु विशेष पप्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया, शीर्ष प्रबंधन द्वारा यह आश्वासन व्यक्त किया गया की कंपनी सदैव ही अपने समस्त कर्मियों के कल्याण हेतु प्रतिबद्धहैI


