सिंगापुर फिन टेक फेस्टिवल में विशिष्ट वक्ता के रूप में शामिल होने के लिए सिंगापुर सरकार ने खंडेलवाल को दिया न्योता
रायपुर (mediasaheb.com) | कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानन्द जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल फिन टेक सिंगापुर सरकार द्वारा किया जाने वाला एक वार्षिक सप्ताह भर का उत्सव है और दुनिया भर में अपनी तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसमें लगभग 130 देशों के लगभग 50 हजार लोग शामिल होते हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इस वर्ष सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल का आयोजन 11 से 15 नवंबर तक सिंगापुर में किया जाएगा और सिंगापुर सरकार के मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर , जो इस फेस्टिवल का आयोजन करता है ने इस वर्ष इस फेस्टिवल में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल को विशिष्ट वक्ता के रूप में फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है ।
इस महोत्सव में कई देशों के प्रमुखों, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, बड़ी संख्या में दुनिया भर की फ़िंन टेक कंपनियां, अनेक मल्टीनेशनल कंपनियों के ग्लोबल सीओए , बैंकर्स, अर्थशास्त्री, फ़िनटेक विशेषज्ञ बड़ी संख्या में भाग लेंगे । दुनिया के 130 देशों से उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग के जानकार और स्टार्टअप के लोग भी इस फेस्टिवल में शामिल होंगे । फिंन टेक फेस्टिवल में इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के लिए सिंगापुर वीक भी आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के दौरान एक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी आयोजित की जाएगी।
आमंत्रण स्वीकार करते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा कि अपनी प्रस्तुति के दौरान, वह भारतीय एसएमई और व्यापारियों के देश की प्रगति और अर्थव्यवस्था में योगदान पर प्रकाश डालेंगे और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण के अंतर्गत भारत में गैर कॉर्पोरेट क्षेत्र के डिजिटलीकरण की भी विस्तार से चर्चा करेंगे । वह पिछले पांच वर्षों में भारत में व्यापार के उन्नयन और आधुनिकीकरण में सरकार की योजनाओं और उनकी प्रगति का भी जिक्र करेंगे ! इसके अल्वा देश में जीएसटी के माध्यम से कर संरचना का सरलीकरण, व्यापार समुदाय के लिए वित्त की आसान पहुंच और देश के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल बनाने की कैट की गतिविधियों पर भी चर्चा करेंगे और भारत के व्यापारियों एवं लघु उद्योग किस तरह से विश्व के अन्य देशों के साथ अपना व्यापार बड़ा सकते हैं को भी प्रमुखता देंगे ! यह एक अवसर होगा जब दुनिया के बाकी देशों को बताया जा सकता है की कैसे सरकार भारत में व्यापार को बेहतर बनाने और भारतीय एसएमई को अधिक निर्यात के लिए प्रोत्साहित करने हेतु व्यापारियों से हाथ मिलाकर काम कर रही है ।


