मुंबई, (mediasaheb.com)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) के लिए यह कारोबारी सप्ताह हताशा भरा साबित होने जा रहा है। लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट में दिखाई दे रहा है। सोमवार को 792.82 अंकों की अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट में बंद होने वाला सेंसेक्स मंगलवार को भी 277.55 अंक या -0.72 फीसदी लुढ़क चुका है। गिरावट का यह सिलसिला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर भी दिखाई दे रहा है। निफ्टी भी -91.95 अंक या -0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 11,466.65 अंक पर ट्रेंड कर रहा है। मंगलवार को निफ्टी में 252 अंक की गिरावट देखी गई थी। बीएसई सेंसेक्स का मार्केट कैप घटकर 1,47,21,750.45 करोड़ रुपये हो गया है।सेंसेक्स फिलहाल 38,443.02 अंक पर लाल ोशान में पहुंच चुका है। बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स -249.35 अंक या -0.79 फीसदी फिसल गया है, जबकि बीएसई 100 इंडेक्स में भी -94.96 अंक या -0.81 फीसदी, मिडकैप इंडेक्स -89.46 अंक या -0.62 फीसदी, स्मॉलकैप इंडेक्स -38.29 अंक या -0.28 फीसदी और बीएसई 200 सूचकांक -37.77 अंक या -0.78 फीसदी लुढ़ककर लाल निशान में चला गया है।अब तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
कन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनियां अब तक की सबसे भारी गिरावट हासिल कर चुकी हैं। इस सेक्टर में 1787.65 अंक या 7.18 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। कन्ज्यूमर गुड्स एंड सर्विस सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स 1.59 फीसदी, आईटी सेक्टर में 1.37 फीसदी, टेक सेक्टर में 1.22 फीसदी, रियल्टी सेगमेंट में 1.08 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.97 फीसदी, फाइनेंस सेक्टर में 0.90 फीसदी, एनर्जी सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स 0.85 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर में 0.84 फीसदी, ऑटो सेक्टर में 0.64 फीसदी औऱ बैंकेक्स में 0.61 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।बीएसई प्लेटफॉर्म पर ऑइल इंडिया के शेयर्स में +5.48 फीसदी, एनएलसी इंडिया +4.70 फीसदी, ट्रेंट +4.39 फीसदी, येस बैंक +3.92 फीसदी, सन फॉर्मा 2.85 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.47 फीसदी, ओएनजीसी में 1.25 फीसदी और पॉवर ग्रीड के शेयर्स में 0.92 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।
बीएसई में टाइटन कंपनियों के शेयर्स में -13.65 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट आई है। इसके बाद आरईसी लिमिटेड के शेयर्स में -8.61 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। कोंकोर के शेयर्स भी -4.94 फीसदी और मनपसंद के शेयर्स -4.89 फीसदी तक टूट चुके हैं। इसके साथ कोटक बैंक के शेयर्स में 2.06 फीसदी, एचडीएफसी के शेयर्स में 2.38 फीसदी, टीसीएस के शेयर्स में 2.53 फीसदी और एशियन पेंट्स के शेयर्स 3.35 फीसदी लुढ़क चुके हैं। (हि.स.)