रायपुर, (mediasaheb.com) दुर्ग जिले के भिलाई स्थित इस्पात संयंत्र में भीषण आग लग गई। संयंत्र के कोकोवन में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए भिलाई और रायपुर से फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां घटना स्थल पर जूझ रही हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के कलेक्टर को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार की सुबह भिलाई स्टील प्लांट के कोकोवन के सीसीडी-1 प्लांट में रखे तारकोल नेपथलीन यार्ड में भीषण आग लग गई। विकराल स्थिति को देखते ही प्लांट में स्थित कर्मचारियों ने घटना की सूचन अग्निशमन विभाग को दी। फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बीएसपी सीईओ समेत अन्य अधिकारी भी आ गए। रायपुर से भी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। कुल 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
आगजनी से कोक ओवन को भारी नुकसान
संयंत्र के कोक ओवन सीसीडी क्रमांक-1 में लगी आग से भारी नुकसान की आशंका है हालांकि इस किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।(हि.स.)।


