रायपुर, (mediasaheb.com) लोकसभा के चुनावी मैदान में रायपुर क्षेत्र से उतरे उम्मीदवारों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार संबंधी खर्च का लेखा-जोखा निर्धारित समय में पेश नहीं करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बसवराजु ने 12 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है। सोमवार को सात उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया, जबकि दो दिनों पहले ही पांच उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया जा चुका है। नोटिस का जवाब तीन दिनों के भीतर देने के लिए कहा गया है। इन उम्मीदवारों में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार भी सामिल हैं। इनपर चुनावी खर्च का लेखा-जोखा पेश नहीं करने का आरोप है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक निर्धारित तिथि में अपने चुनावी खर्च का लेखा-जोखा पेश नहीं करने पर उम्मीदवारों की चुनावी प्रचार संबंधित सभी अनुमतियां निरस्त की जा सकती है।
आज जिन उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील सोनी, बहुजन समाज पार्टी के खिलेश कुमार साहू, आम्बेडकारईड पार्टी ऑफ इंडिया के इकराम सैफी, भारतीय किसान पार्टी के तामेश्वर साहू, सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्युनिस्ट) के देवेन्द्र कुमार पाटिल तथा रूपेश साहू व संतोष साहू निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे, संतोष यदु, अजय चकोले, छविलाल कंवर, देवकी दुबे, बनमाली छुरा, विजय कुमार कुर्रे, टार्जन जांगड़े, प्रितेश पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, रामदयाल डहरिया, शंकरलाल वरदानी और संजु कुमार यादव को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। ताजा जारी नोटिस में सुनील सोनी, खिलेश कुमार साहू, इकराम सैफी, तामेश्वर साहू, देवेन्द्र कुमार पाटिल, योगिता बाजपेयी, शैलेन्द्र कुमार बंजारे, नवीन गुप्ता और प्रवीण जैन को 13, 17 व 21 अप्रैल तक अपना चुनावी खर्च का पूरा ब्योरा देना होगा। (हि.स.)।


