रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ में पिछली भाजपा सरकार के जनसंपर्क विभाग में हुए कथित आर्थिक अनियमितता के मामले में तत्कालीन आयुक्त आईएएस राजेश कुमार टोप्पो समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने शनिवार को मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू की तरफ से आईएएस अधिकारी राजेश कुमार टोप्पो एवं अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा, 7सी, 13 (अ) के तहत दो मामले दर्ज किये गये हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सत्ता में आते ही ईओडब्ल्यू को कई मामलों से संबंधित जांच के आदेश दिए थे।
इनमें से एक जनसंपर्क विभाग में आर्थिक अनियमितता की जांच से भी जुड़ा मामला है। ईओडब्ल्यू की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में जनसंपर्क विभाग की संस्था में आर्थिक अनिमितता की बात सामने आयी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जनसंपर्क विभाग पर साल 2017-18 में 250 करोड़ रुपये के बजट की जगह 400 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप है। साथ ही टेंडर प्रक्रिया में भी लापहरवाही का आरोप है। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को सामान्य रूटीन कार्य बताया है।


