रायपुर/बीजापुर,(mediasaheb.com)।छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान के बाद चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे मतदान कर्मियों को नक्सलियों द्वारा आईईडी से निशाना बनाने की योजना थी। हालांकि बम के विस्फोट से पहले ही उसे डिफ्यूज कर दिया गया। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में शुक्रवार को वापसी के समय मतदान दल को निशाना बनाने का नक्सलियों ने प्रयास किया था | इसके लिए आवापल्ली मार्ग पर नूकनपाल और चेरामन्गी इलाके के बीच क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी लगा रखी थी। लेकिन मतदान कर्मियों के साथ मौजूद सुरक्षाबल के जवानों ने आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। घटना के बाद एहतियात बरतते हुए मतदान दलों को रोककर इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। फिलहाल उस मार्ग पर अब यातायात बहाल कर दिया गया है। (हि.स.)
Previous Articleबैंकिंग सेवाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत : वेंकैया नायडू
Next Article नक्सलियों को बस्तर की जनता का करारा जवाब – भाजपा


