-मतदान की तैयारियां पूरी, मतदान दल रवाना
रायपुर (mediasaheb.com) लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण का मतदान गुरुवार 11 अप्रैल को होना है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 में से सिर्फ एक सीट बस्तर पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। बस्तर में मतदान के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।मतदान दल बुधवार की सुबह मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो गये। बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा के बैदूराम कश्यप और कांग्रेस के दीपक बैज के बीच ही माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दलों की रवानगी बुधवार को हो गई है। इस चरण में बस्तर संभाग के 5 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 13 लाख 77 हजार 946 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
बस्तर सीट से कुल मतदाताओं में 7 लाख 15 हज़ार 550 महिलाएं, 6 लाख 62 हज़ार 355 पुरुष तथा 41 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 1 हजार 880 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 2 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 224 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं 512 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दुर्गम 72 मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें बहुजन समाज पार्टी की टिकट से आयतू राम मंडावी, कांग्रेस की टिकट पर दीपक बैज, भाजपा के टिकट पर बैदूराम कश्यप, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की टिकट पर रामू राम मौर्य, बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर पनीष प्रसाद नाग, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी के बैनर तले मंगलाराम कर्मा व शिवसेना की तरफ से सुरेश उर्फ सरगीम कवासी शामिल हैं। हि.स.