–खुद ही प्रचार की कमान संभाल रखी थी विधायक ने, दिलाई थी जीत
जगदलपुर, (mediasaheb.com) बस्तर की 12 विधानसभा क्षेत्रों में से दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ही भाजपा का एक मात्र प्रतिनिधित्व था, लेकिन वह भी समाप्त हो गया। इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा एक भी बड़ी सभा आयोजित नहीं कर सकी थी। इस विस क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अतिरिक्त दूसरे राज्यों से स्टार प्रचारक के तौर पर स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की सभा आयोजित करने की चर्चा थी, लेकिन इनमें से यहां पर किसी की सभा नहीं हो पाई थी। चुनाव प्रचार का पूरा कार्य विधायक भीमा मंडावी ने ही इस सीट पर संभाल रखा था। दंतेवाड़ा, दक्षिण बस्तर की इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहराने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही थी।
लेकिन भीमा मंडावी ने कांग्रेस को परास्त कर अपना और पार्टी का परचम लहराया था। अब इस क्षेत्र से कौन लीड लेता है यह तो आने वाले परिणाम ही बताएंगे। इस दंतेवाड़ा सीट को फिर से प्राप्त करने के लिए कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में लीड लेने की तैयारी कर रही है। इस सीट को पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने खो दिया था। इससे सबक लेकर कांग्रेसी नेता दंतेवाड़ा सीट पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं, ताकि पिछले विधानसभा चुनाव में 2170 वोट के अंतर को समाप्त कर लीड स्थापित की जा सके। हि.स.