रायपुर (mediasaheb.com) अनमोल चिटफंड कंपनी मेंं करोड़ो रूपये निवेशको के डुबने के बाद उन्हेंं अभी तक पैसा वापस नही मिला है ।जिससे नाराज निवेशको ने रविवार को सिटी कोतवाली राजनांदगांव में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सांसद अभिषेक सिंह का नाम भी आरोपितों मेंं जोड़ने की मांग करते रहे। निवेशकोंं ने आरोप लगाया कि सांसद अभिषेक सिंह ने इस कंपनी को प्रमोट किया और कंपनी के सदस्यों को कवर्धा मेंं रोजगार मेला के दौरान स्टाॅल लगाने की अनुमति दिलाई। वर्ष 2012 मेंं राजनांदगांव में अनमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को मोहम्मद खालिक मेमन, मोहम्मद जुनैद मेमन, जावेद मेमन, उमर मेमन नामक चार सदस्यों ने शुरू किया था।
कंपनी के उदघाटन कार्यक्रम मेंं सांसद अभिषेक सिंह पहुँँचे थे। बाद मेंं कंपनी के मालिकोंं का फोटो तत्कालिन मुख्यमंत्री रमनसिंह के साथ सोशल मीडिया मेंं वायरल हुआ, जिसे देखकर लोगोंं ने कंपनी मेंं जी खेालकर निवेश किया। करीब 5 हजार लोगोंं सेे 4 सौ करोड़ रुपए निवेश कराने के बाद कंपनी के संचालक भूमिगत हो गये। लोगोंं को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो पुलिस मेंं मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने बसंतपुर थाने में अपराध क्रमांक 231/16 वर्ष 2016 में ,धोखाधडी, जालसाजी पर अपराध दर्ज कर कंपनी के फरार संचालको को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कंपनी के संचालक बीते साल भर से जेल मेंं है और निवेशको का पैसा लौटाने का मामला कलेक्टर कार्यालय मेंं। हि.स.