बिलासपुर (mediasaheb.com) लोकसभा चुनाव में बिलासपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव नामांकन भरने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। जिनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री और लोकसभा प्रभारी रविन्द्र चौबे, मंत्री शिव डहरिया, किरणमयी नायक और बड़ी संख्या मे समर्थक उनके साथ थे। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अलंग के कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी अटल ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। नामांकन प्रकिया पूरी होने के बाद रैली निकाली गई। नामांकन की प्रक्रिया को कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन के रूप में लिया है लिहाजा बिलासपुर में कांग्रेस ने अपने राजनीतिक पैठ दिखाने के लिए एक विशेष रोड शो भी आयोजित किया ।
अपने प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की और स्पष्ट किया कि इस बार प्रदेश में 11 की 11 सीटें जीतेंगे। नामांकन के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विवादित बयान दिया है। भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहां की केवल बोलने मात्र से कोई चौकीदार नहीं हो जाता.. अगर वे चौकीदार है तो छत्तीसगढ़ में कथित फरार दमाद को ढूंढ लाएं। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान उस सवाल के जवाब दिया जिस पर पूछा गया की इन दिनों देश में राजकीय और राष्ट्रीय दामाद की चर्चा खूब है । यहां राजकीय दामाद से तात्पर्य पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दमाद डॉ पुनीत गुप्ता के फरार होने से था ।
वहीं राष्ट्रीय दामाद का संबंध सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से था। भूपेश बघेल ने बड़ी ही खूबसूरती से राष्ट्रीय दामाद के मुद्दे को लोप करते हुए राजकीय दामाद के विषय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर लिया। उन्होंने कहां की ऐसे ही अपने आप को चौकीदार कह देने से कोई चौकीदार नहीं होता ।अगर वे सही में चौकीदार हैं तो डॉ पुनीत गुप्ता जिन्होंने अपने शासकीय कार्य में बड़ी गड़बड़ियां और घोटाले किए हैं ,उन्हें ढूंढ कर दिखाएं। (हि.स.)।


