बिलासपुर (mediasaheb.com) मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कम्पनी द्वारा हीमो डायलिसिस की महत्वपूर्ण सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। एसईसीएल के सोहागपुर, हसदेव एवं गेवरा क्षेत्रों में जाहाँ यह सुविधा उपलब्ध हो चुकी है वहीं कम्पनी के विश्रामपुर में हीमो डायलिसिस जल्द शुरू हो जाएगा वहीं कोरबा क्षेत्र में हीमो डायलिसिस सुविधा के आरंभ हेतु कार्यादेश जारी किया जा चुका है। इससे उन मरीजों को राहत मिलेगी जो किडनी के समुचित ढंग से काम न करने की वजह से सीरम,क्रिटिनिन, यूरिया एवं पोटेशियम आदि का स्तर बढ़ जाता है तथा अंततः उन्हें डायलिसिस करानी पड़ती है। हीमो डायलिसिस की सुविधा स्थानीय एसईसीएल चिकित्सालय में उपलब्ध होने से कम्पनी के सुदूर अंचलों में काम करने वाले मरीजों को विशेष लाभ पहुचेंगा जिन्हें इसके पूर्व डायलिसिस के लिए रायपुर अथवा बिलासपुर जैसे जगहों पर जाना पड़ता था।
इस संबंध में कम्पनी सुत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरबा जिले के अंतर्गत गेवरा नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भी चार डायलिसिस मशीनें काम कर रही हैं जहां नियमित आधार पर डायलिसिस की प्रक्रिया पूरी की जाती है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि कम्पनी में उपलब्ध डायलिसिस की सुविधाये बेसिक डायलिसिस की है। उन प्रकरणों में जहां की डायलिसिस के मरीज हेपेटाईटिस ए, बी, सी आदि संक्रमित बिमारियों से पीड़ित होते हैं उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं तथा सेवाओं की आवश्यकता पड़ती है अतः उन्हें सुपर स्पेशलिटी ट्रीटमेंट के लिए रायपुर एवं बिलासपुर शहर के बड़े अस्पतालों में ईलाज हेतु रिफरल प्रदान किया जाता है। हाल ही में एसईसीएल में चिरायु मेडिकल रेफरल सिस्टम के जरिए समस्त क्षेत्रों में आँनलाईन मेडिकल रेफरल सिस्टम की शुरूआत कर दी गयी है जिससे कि अब मरीजों को क्षेत्रीय स्तर पर ही आँनलाईन रेफरल लेटर उपलब्ध करा दिया जाता है तथा इसे प्राप्त करने के लिए मरीज अथवा उनके परिजनों को मुख्यालय बिलासपुर नहीं आना पड़ता है।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम के अंर्तगत हमारे देश के प्रत्येक जिला हास्पिटल में हिमो डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। आकड़ो के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष इन्ड स्टेज रीनल डीजीज़ (ईएसआरडी) के 2.2 लाख नए मरीज सामने आते हैं जिनके लिए देश भर में हिमो डायलिसिस सुविधा के विस्तार की आवश्यकता बताई जाती है।
एसईसीएल संचालन समिति तथा अन्य श्रमसंघों के सतत् मांग एवं सहयोग तथा प्रबंधन की सद्ईच्छा से एसईसीएल में इस सुविधा के आगमन तथा विस्तार से कर्मियों एवं परिजनों में हर्ष एवं संतोष है।