रायपुर(mediasaheb.com)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने बिल भुगतान के संदर्भ में जारी सरकारी सूचना को भूपेश सरकार की धोखेबाजी करार देते हुए कहा है कि यह सरकार बड़ी चालाकी से लोगों से बिल जमा करने को कह रही है जबकि सारे बिल पहले से ही जमा है। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार नाटकबाजी छोड़े और ट्रेजरी में 6 से 10 हजार करोड़ के जो बिल जानबूझ कर लटकवाए हैं, उनका फौरन भुगतान कराए अन्यथा खुद भुगतने के लिए तैयार रहे। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की यह विफलता आर्थिक दीवालिएपन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्री शर्मा ने कहा कि बिना सोचे-विचारे केवल सत्ता पाने की लालसा के चलते कांग्रेस ने प्रदेश को गहरे आर्थिक संकट में धकेल दिया है। इस बारे में भाजपा शुरू से सरकार को आगाह कर रही थी लेकिन राजनीतिक प्रतिशोध और सत्तावादी अहंकार से ग्रस्त प्रदेश के मुख्यमंत्री को सिवाय वोटों की राजनीति के और कुछ सूझ ही नहीं रहा है। जुमलेबाजी और मसखरी कर लोगों का ध्यान भटकाने में लगे मुख्यमंत्री प्रदेश को कर्जों के भार से लादने में लगे हैं। प्रदेश के इस आर्थिक संकट के समाधान का कोई सुविचारित दृष्टिकोण तक उनके और उनके सलाहकारों के पास नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद प्रदेश सरकार सर्वर को दुरुस्त कराने में ध्यान नहीं दे रही है।
लोग यह आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं कि राज्य शासन ने जानबूझकर सर्वर डाउन करवाया है ताकि भुगतान न देना पड़े। इसके चलते ट्रेजरी से अब तक भुगतान शुरू नहीं हो सका है जो हजारों करोड़ रुपए का है। प्रदेश सरकार के मसखरेपन और जुमलेबाजी के चलते प्रदेश के किसानों का धान मूल्य की अंतर राशि, बोनस व कर्जा माफी का भुगतान लंबित पड़ा है वहीं प्रदेश के अफसर-कर्मचारियों सहित विधायकों व पूर्व विधायकों को पिछले तीन माह से वेतन-पेंशन तक भुगतान नहीं हो सका है। प्रदेश में इसके चलते चहुंओर भयावह स्थिति निर्मित हो चुकी है। इस आईने में अपनी सरकार का विकृत होता चेहरा देखने के बजाय मुख्यमंत्री बघेल अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आइना भेजने की नौटंकी और राजनीतिक धृष्टता करने में लगे हुए हैं।


