जगदलपुर, (mediasaheb.com) बस्तर में चुनाव बहिष्कार का नारा देकर अब नक्सली भी अपने बहिष्कार के संदेश को जनता तक पहुंचाने प्रचार का सहारा ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए अपने प्रभाव क्षेत्रों और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों जैसे दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम, पोटाली इलाके में नक्सलियों ने भारी संख्या में पर्चे फेंक कर जनता को चुनाव बहिष्कार के लिए कहा है। यहां बैनर भी बांधकर उन्होंने चुनाव बहिष्कार के नारे लिखकर टांगा है।
दक्षिण बस्तर के सुदूर क्षेत्रों में इस प्रचार से और नक्सलियों के लगातार विरोध जताने पर क्षेत्र में भय की स्थिति निर्मित हो गई है। उधर नक्सलियों को इस हरकत पर चुनाव आयोग ने क्षेत्र की नीलावाया, बुरगुम, पोटाली के पोलिंग बूथों को अरनपुर, समेली में शिफ्ट कर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कमर कस ली है। ग्रामीणों को उनके गांव से मतदान केंद्र तक सुरक्षा सहित मतदान कराने के लिए पुलिस के सामने भी सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। जानकारी के अनुसार इसी प्रकार की स्थिति बीजापुर व सुकमा जिलों में भी व्याप्त है और पुलिस चुनाव के पहले हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तारी की कोशिश भी कर रही है।
पुलिस प्रशासन का इस संबंध में कथन है कि नक्सली अंदरूनी गांवों में पर्चे फेंककर नक्सली चुनाव का बहिष्कार कराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण अपने अधिकारों का महत्व समझते हैं। इसलिए ग्रामीण स्वेच्छा से पोलिंग बूथ आकर अवश्य ही मतदान करेंगे। (हि स)।


