रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने दाल-भात केंद्रों के लिए केंद्र से चावल न मिलने के संबंध में कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के बयान का कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि जाली दस्तावेजों की रचना करके उसका प्रचार-प्रसार करने वाले गिरोह के लोग अब दाल-भात केंद्रों के चावल के नाम पर घटिया राजनीति कर रहे हैं। श्री उपासने ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के नाम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के पेट पर लात मार रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पहल कर चुकी है कि पहले से जारी योजना से गरीबों को वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
कांग्रेस की सरकार चुनाव आचार संहिता के नाम पर राजनीतिक खेल खेल रही हैं। अव्वल तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दाल-भात केंद्रों के लिए चावल आवंटन के बारे में पुख्ता तौर पर राज्य का पक्ष ही नही रखा। भूपेश सरकार का प्रयोजन यही था कि दाल-भात केंद्रों के मामले में केन्द्र सरकार पर दोष मढ़ने का अवसर तलाशा जाए। भाजपा की सरकार ने गरीबों के हित में नमक और चने जैसे जो योजनाएं लागू की, उन पर भी गिध्द दृष्टि डालने वाली कांग्रेस आज किस मुंह से केंद्र पर आरोप लगा सकती है।
श्री उपासने ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर खाद्यमंत्री तक अपनी पीठ थपथपाते हुए केन्द्र की उपेक्षा करते है और ऐसा जाहिर करते है कि छत्तीसगढ़ की जनता का यही भला कर रहे हैं जबकि केन्द्र की योजनाओं को भी यह सरकार जनता तक पहुंचने के बीच में रोड़े अटकाने का काम कर रही है। श्री उपासने ने कहा कि कांग्रेसी व्यर्थ के आरोप लगाकर ओछी राजनीति करने से बाज आए क्योंकि तीन माह में जनता ने समझ लिया है कि असमानी सपने दिखाकर कांग्रेस की सरकार ने गिरगिट की तरह रंग बदल लिया है।



