डीकेएस निर्माण घोटाला 50 करोड़ का
बयान देने हाजिर नहीं हो रहे हैं पुनीत
रायपुर(mediasaheb.com) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। करोड़ों रुपए के डीकेएस घोटाले में पुनीत के खिलाफ विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस ने पुनीत को नोटिस देकर बुलवाया लेकिन वे बयान देने के लिए हाजिर नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से पुलिस को आवेदन देकर हाजिर होने के लिए 20 दिनों का समय मांगा था। लेकिन पुलिस ने यह आवेदन खारिज कर उन्हें तुरंत हाजिर होने कहा है। बताया गया है कि पुनीत के आवेदन में बीमारी का हवाला देते हुए थाना आने में देरी के लिए मोहलत मांगी गई थी।
ये है मामला
पुनीत गुप्ता सरकारी नाैकरी में रहते हुए डाक्टर थे। उन्हें पूर्ववर्ती सरकार ने डीकेएस अस्पताल का अधीक्षक बनाया था। उनकी देखरेख में अरबों रुपए की लागत से अस्पताल बनकर तैयार हुआ। सरकार बदलने के बाद अस्तपताल निर्माण की जांच करवाई गई तो रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि करीब 50 करोड़ का घपला है। जांच रिपोर्ट के आधार पर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस जांच के लिए पुनीत का बयान लेना चाहती है। नोटिस जारी की गई है। लेकिन वे बयान देने नहीं आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में किसी भी दिन पुनीत की गिरफ्तारी हो सकती है।