नई दिल्ली, (mediasaheb.com) देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को मई माह की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक मई माह में बजाज ऑटो ने कुल 4 लाख 19 हजार 235 इकाई बिक्री की है, जो गत वर्ष के मई माह के 4 लाख 07 हजार 44 यूनिट से तीन फीसदी ज्यादा है।
कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल की बिक्री तीन लाख 65 हजार 68 इकाई रही, जो अप्रैल माह के 3,42,595 इकाई से सात फीसदी अधिक है।
वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान बजाज के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 16 प्रतिशत घटकर 54,167 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 64,449 इकाई थी। कंपनी ने मई माह में कुल 1 लाख 83 हजार 411 इकाइयों का निर्यात किया जो 2018 के इसी महीने में 1,82,419 इकाइयों की तुलना में एक फीसदी ज्यादा है।(हि.स.)।