रायपुर(mediasaheb.com) केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश भर में चयनित सर्वश्रेष्ठ दस पुलिस थानों में से छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले के धमतरी पुलिस थाना को वर्ष 2018 के लिए उत्कृष्ट थाना घोषित किया गया है।
केन्द्रीय गृहमंत्री और केन्द्रीय गृह सचिव, भारत सरकार के संयुक्त हस्ताक्षर से इस आशय का प्रमाण-पत्र 22 मार्च 2019 को जारी किया गया है। पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने धमतरी जिला पुलिस को बधाई दी है, और उन्होंने आशा व्यक्ति किया कि राज्य के अन्य जिलों के पुलिस अधिकारीयों को अच्छी पुलिसिंग की प्रेरणा मिलेगी।