जगदलपुर, (mediasaheb.com) लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सोमवार को बाहर से करीब 25 कंपनियों की टीम बस्तर पहुंच गई हैं। इन कंपनियों को पहले से की गई योजना के हिसाब से तैनात किया जा रहा है। बस्तर एसपी डी श्रवण ने मंगलवार को बताया कि पहले चरण में जो कंपनियां आ रही हैं ,उन्हें सीधे अंदरूनी इलाकों में भेजा जा रहा है, ताकि चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले अंदरूनी इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था लागू हो सके। इन 25 कंपनियों के अलावा एक-दो दिनों में करीब और 175 कंपनियां आनी हैं।
बस्तर जिले में चुनाव के दौरान पैसों की अफरा-तफरी और असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए पुलिस ने 15 एमसीपी प्वाइंट बनाए हैं। इसके अलावा शहर की सीमा को सील करने के लिए सात एमसीपी प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंट में हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है जो एक-एक गाड़ियों की जांच कर रहे हैं और कुछ भी संदिग्ध दिखने पर कार्रवाई कर रहे हैं। श्रवण ने बताया कि एमसीपी में हथियारबंद जवान लगाए गए हैं। (हि.स.)।