रायपुर, (mediasaheb.com) लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की बैठक सोमवार को कांग्रेस भवन में रखी गई, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित लोकसभा समन्वयक शामिल हुए। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जायेगा, टिकट वितरण में महिलाओ और युवाओं का भी ध्यान रखा जायेगा। कांग्रेस ने बस्तर सहित पांच लोकसभा क्षेत्रों की उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर चुकी है और मंगलवार तक बाकी 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।
बैठक में विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेन्द्र साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, इंदरीश गाँधी, शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।(हि.स.)।