रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी देश भर मे ऐसे वर्ग जिनके विचारों का समाज में अपना अलग महत्व है। ऐसे बुद्धिजीवी वर्गों के बीच बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित कर रही है। छत्तीसगढ़ में भी कोरबा में सफल आयोजन के बाद रविवार को राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कालेज सभागार में भाजपा का रायपुर कलस्टर (रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, भिलाई, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा) बुद्धिजीवी सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
बुद्धिजीवी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यअथिति पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एकात्म मानववाद का जिक्र करते हुए कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बता दिया कि जो काम इस देश में 60 साल राज करने वाले नहीं कर पाये वह कार्य 5 वर्षों में सफलतापूर्वक कैसे होता है। बीते 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में हमने ऐतिहासिक विकास कार्य करके दिखाया है। हम सभी को गली-गली नगर नगर जन-जन तक जाना है और समझाना है कि भारत को यदि विश्व गुरू बनाना है, नया भारत बनाना है, विकसित भारत बनाना है तो यह काम और कोई नहीं कर सकता। केवल नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं।
बुद्धिजीवी सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में लोकतंत्र के महापर्व में सभी की शत-प्रतिशत भागीदारी हो और इस देश के निर्माण के लिए, देश की दिशा और दशा को तय करने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में सम्मिलित होने के साथ साथ अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील सभागार में उपस्थित बुद्धिजीवी वर्गों से की। उन्होंने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा कि यह भीड़ नहीं भीड़ को दिशा देने वालों का सम्मेलन है। 60 वर्षों तक इस देश में राज करने वालों की राजकरने की महत्वकांक्षाओं ने, जाति के आधार पर जातिवाद फैलाकर समाज को बांटने वालों ने अपनी राजनीति के लिए देश को बांटने का प्रयास किया। अंग्रेजों की नीति फूटडालो और राज करो के सिद्धांत पर चलकर कुछ लोगों ने 60 वर्षों तक राज किया। इस देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था और जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने तब वे चाहते तो श्वेत पेपर लाकर राजनीति करते परंतु उन्होंने राष्ट्रनीति पर कार्य करते हुए कुछ नहीं कहा, इस देश के बैंक खाली थे, अर्थनीति चौपट थी, मोदी जी ने अर्थनीति को मजबूती दी, नीति आयोग का निर्माण किया। राज्यों को मजबूती प्रदान की और नीति निर्माण के लिए मजबूत किया। गांधी जी का नाम इस्तेमाल करने वालों ने कभी भी गांधी जी के उच्च विचारों को धरातल पर नहीं ला पाए।
कभी किसी ने स्वच्छ भारत की कल्पना नहीं की थी। मोदी जी के स्वच्छता को लेकर आह्वान ने देश की मानसिकता परिवर्तित कर दी। आज के स्वार्थी युग में कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि कोई कुछ छोड़ दे परंतु मोदी जी के आह्वान पर लाखों लोग गैस की सब्सिडी छोड़ देते हैं। क्योंकि देश को मोदी जी पर भरोसा है, उन्हेें पता है मोदी जी उस दल से आते हैं जहां दल से बड़ा देश है और राष्ट्र सर्वोपरि है। तीन तलाक में सीना तान कर मुस्लिम बहनों के साथ खड़े रहने वाले मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के स्वप्न को साकार किया है। 2014 से पहले देश में बम फटते थे, आतंकी घटना देशभर में होती थी आज आतंकी कश्मीर तर सिमट कर रह गये हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग असहिष्णुता की बात कर राजनीतिक रोटी सेंकते हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि सहिष्णुता भारतीय संस्कृति का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि कमजोर व्यक्ति भागता है और ताकतवर व्यक्ति आंख से आख मिलाता है। मोदी जी ने आतंकवाद से कभी समझौता नहीं किया। जीरो टालरेंस की नीति पर काम करते हुए जब जब जरूरत पड़ी आतंक का खात्मा किया, चाहे सर्जिकल स्ट्राईक की बात हो या कुटनीति या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग थलग करने की बात हो।
मुख्य वक्ता प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस प्रदेश में भी अब परिवर्तन का असर दिखने लगा है और लोगों को गलत परिवर्तन का एहसास होने लगा है। उन्होंने कहा कि हमने स्कील डेव्हलपमेंट, स्कील इंडिया, स्टाटअप इंडिया और मुद्रा लोन, के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया। छत्तीसगढ़ में कर्ज से दबी सरकार जो शायद ढाई-ढाई साल के फार्मूले में चल रही है क्या कर रही है? गोबर थोपने को रोजगार बता रही है। प्रदेश में ट्रांफर उद्योग चल रहा है। मल्टी विन्डो ट्रान्सफर उद्योग ऐसा चल पड़ा है कि हर रोज बड़े पैनमाने पर ट्रांसफर हो रहे हैं।