रायपुर ( mediasaheb.com) लोकसभा के आम चुनाव 2019 को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में शराब और अन्य नशीलें पदार्थो के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने अपने सभी मैदानी अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। इस सिलसिले में आबकारी आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने शुक्रवार को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी जिला आबकारी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होेंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव की अवधि में विभाग को अतिरिक्त सतर्कता और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
शराब और मादक पदार्थो के संभावित तस्करी, अवैध परिवहन और अवैध कारोबार को रोकने के लिए सभी अधिकारियों अपने-अपने जिलों में कलेक्टर के साथ समन्वय बनाकर उनके मार्गदर्शन में जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए। आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर कडी निगरानी रखी जाए। अन्य राज्यों से लगी छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर अवैध शराब की संभावित आवक और तस्करी रोकने के लिए चिन्हाकित स्थानों पर अस्थायी चेक पोस्ट भी स्थापित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे प्रत्येक चेक पोस्ट में वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
आबकारी आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य स्तरीय और संभाग स्तरीय उडनदस्ते अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लगातार दौरा आकस्मिक निरीक्षण जारी रखें। उन्होंने रायपुर, बिलासपुर और बस्तर के संभागीय उडनदस्तों के अलावा लोकसभा चुनाव की अवधि में प्रदेश में दो अस्थायी उडदस्तों का गठन दुर्ग और सरगुजा राज्य संभागों में भी करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य के दोनों अपर आबकारी आयुक्त, तथा रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभागों के आबकारी उपायुक्त भी उपस्थित थे।