नवपदस्थ सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का होगा प्रशिक्षण
रायपुर(mediasaheb.com) लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों के बीच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नवपदस्थ सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का दो दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स आज रायपुर में शुरू हो रहा है। कार्यक्रम के तहत इन दो दिनों में इन अधिकारियों को सुगम, निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन के लिए आवश्यक जानकारियाँ दी जाएंगी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी के दायित्वों, मतदाता सूची का पुनरीक्षण, आदर्श आचरण संहिता समेत अन्य अनेक विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इन दो दिनों में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले दिन सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को उनके दायित्वों, प्रत्याशी के नामांकन, उनकी योग्यता तथा अयोग्यता, नामांकन पत्रों की जाँच, नामांकन पत्रों की वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय निगरानी, मतदान समेत अन्य विषय होंगे। वहीं दूसरे दिन इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) तथा व्हीव्हीपेट का उपयोग, मतदान दल एवं दिव्यांग मतदाता की सहूलियतों, पेड न्यूज, मीडिया तथा मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी, मतगणना तथा परिणाम की घोषणा के साथ ही विभिन्न सूचना प्रौद्योगिकी प्रयासों जैसे सुविधा, सुगम, समाधान, सी-विजिल तथा मतगणना एप्लिकेशन पर जानकारी दी जाएगी।