नई दिल्ली/मुम्बई (mediasaheb.com) 15 मई ।नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक ने सूचिबद्ध नियमों का पालन नहीं करने पर कई कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। एनएसई ने इसके चलते आईएलएंडएफएस समूह की दो कंपनियों और जेट एयरवेज सहित 250 कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। एनएसई डाटा के मुताबिक, इसके तहत 250 कंपनियों पर 8.84 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है।
एनएसई ने बुधवार को बयान जारी कहा कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।इसके माध्यम से कंपनियों पर 1,000 रुपये से 4.5 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया गया। इसके तहत अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान कॉपर, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, ऑयल इंडिया और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सहित 31 कंपनियों पर 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि सेबी ने मई, 2018 में लिस्टिंग की शर्तों के नॉन कंप्लायंस को रोकने का मैकेनिज्म पेश किया था, जहां एक्सचेंजेस को प्रमोटर शेयरहोल्डिंग को जब्त करने और यहं तक कि ऐसी डिफॉल्टिंग कंपनियों के शेयर डीलिस्ट कराने के अधिकार दिए गए थे। (हि.स.)