मुंबई, (mediasaheb.com) 15 मई । वैश्विक
बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद एशियाई बाजारों में मिला-जुला
कारोबार देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हरियाली नजर
आई है। बीएसई के सेंसेक्स में बुधवार को लगभग 185 अंक की उछाल दर्ज
हो चुकी है, जबकि एनएसई का निफ़्टी भी 11,270.80 अंक पर हरे निशान
में कारोबार कर रहा है। इसमें 48.75
अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त देखने
को मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अमेरिकी
बाजारों ने अच्छी रिकवरी की। डाओ जोन्स सूचकांक 200 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। जापान
का बाजार निक्केई 16 अंक या 0.08 फीसदी टूटकर 21,051.24
अंक के पास कारोबार कर रहा है, जबकि एसजीएक्स
निफ्टी 5 अंक या 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 11256.00 अंक पर कारोबार कर
रहा है।
हैंगसेंग इंडेक्स 172.08 अंक या 0.61 फीसदी मजबूत होकर 28,294.10 अंक पर पहुंच गया है। कोरियाई बाजार कोस्पी भी 0.54 फीसदी की मजबूती के
साथ 2,092.99 अंक और ताइवान का बाजार 74.03 अंक या 0.70 फीसदी की बढ़त के
साथ 10,593.28 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स
में भी 21.89 अंक या 0.76 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई है।
भारतीय शेयर बाजार में मीडिया सेक्टर
की कंपनियों के शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीदारी जारी है। एनएसई के निफ्टी सूचकांक
पर ऑटो इंडेक्स में 0.48 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.06 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.29 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.31 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में
0.40 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.79 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
मीडिया इंडेक्स 0.30
फीसदी तक टूट चुका है। प्राइवेट बैंक शेयरों
में तेजी है तो वहीं पीएसयू बैंक दबाव में नजर आ रहे हैं। निफ्टी का प्राइवेट बैंक
इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली
बढ़त के साथ कारोबर कर रहा है। प्राइवेट बैंकों में हो रही खरीदारी के दम पर बैंक
निफ्टी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 28,953.10 अंक पर कारोबार कर
रहा है।
फिलहाल एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 37,502.54 अंक पर +184.01 अंक या +0.49 फीसदी की बढ़त हासिल कर चुका है, जबकि एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक 43.95 अंक या +0.39 फीसदी की उछाल के
साथ 11,366.56 अंक पर नजर आ रहा है।
एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी +62.52 अंक या +0.45 फीसदी मजबूत होकर 13,906.11 अंक पर और एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक +17.47 अंक या +0.37 फीसदी की उछाल के
साथ 4,704.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। एस एंड पी बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में
-2.12 अंक या -0.01 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज हो चुकी है और यह 14,210.45 अंक पर नजर आ रहा है।
अब तक के कारोबार के दौरान, टाटा स्टील +2.18 फीसदी, एम एंड एम +1.63 फीसदी, सेसा गोवा +1.43 फीसदी, आईटीसी +1.21 फीसदी, आरआईएल +1.00 फीसदी, इंफोसिस +0.95 फीसदी, एचसीएल टेक +0.94 फीसदी, एल एंड टी +0.84 फीसदी, टीसीएस +0.82 फीसदी, बजाज फाइनेंस +0.79 फीसदी, मारुति सुजुकी +0.71 फीसदी, पावर ग्रिड +0.61 फीसदी, एसबीआई +0.57 फीसदी, एचडीएफसी बैंक +0.56 फीसदी, इंडसइंड बैंक +0.53 फीसदी, हीरो मोटो कॉर्प +0.53 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक +0.46 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक
+0.38 फीसदी, एक्सिस बैंक +0.37
फीसदी और एचडीएफसी +0.29 फीसदी की बढ़त लेकर
हरे निशान में ट्रेंड कर रहे हैं।
इसके अलावा येस बैंक -4.58 फीसदी, टाटा मोटर्स -1.14 फीसदी, कोल इंडिया -1.14 फीसदी, बजाज ऑटो -0.69 फीसदी, ओएनजीसी -0.64 फीसदी, सन फार्मा -0.48 फीसदी, एशियन पेंट्स -0.35 फीसदी, एचयूएल -0.29 फीसदी, भारती एयरटेल -0.16 फीसदी और एनटीपीसी -0.12 फीसदी तक लुढ़ककर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। (हि.स.)