नई दिल्ली, (mediasaheb.com) मुकेश अम्बानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर पिछले चार कारोबारी सत्र में करीब चार फीसदी टूटा है।इसकी वजह से आरआईएल का बाजार पूंजी लगभग 10 अरब डॉलर यानी 70 हजार करोड़ रुपये घटी है। इसके साथ ही आरआईएल मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर बादशाहत भी छिन गई।
बीते चार कारोबारी सत्र से चली आ रही गिरावट की वजह से आरआईएल का मार्केट वैल्यू टाटा समूह की फ्लैगशिप कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (टीसीएस) से पीछे छूट गई। इस प्रकार गुरुवार को आरआईएल का का शेयर 3.50 फीसदी की गिरावट के साथ 1,254 रुपये पर कारोबार कर रहा है और कंपनी की वैल्युएशन घटकर 7.95 लाख करोड़ रुपये रह गई। वहीं टीसीएस 8.14 लाख करोड़ रुपये की वैल्युएशन के साथ देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है।(हि स)।