जगदलपुर, (mediasaheb.com) सुकमा आईईडी ब्लास्ट में मारे गए ग्रामीण की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने कहा कि, माओवादियों का असली अमानवीय चेहरा उजागर हो चुका है। माओवादियों के करतूतों से यह स्पष्ट हो चुका है कि वे ग्रामीणों का शोषण, अत्याचार करने एवं उनकी जान लेने पर तुले हुये हैं। ग्रामीणों के हितों से माओवादियों का कोई वास्ता नहीं है। वे अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं। अब ग्रामीणों को जागने का वक्त आ चुका है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह सुकमा अंतर्गत थाना भेज्जी से 1.5 किमी. की दूरी पर एलारमडग़ू मार्ग के किनारे नक्सली पर्चा पड़ा हुआ था
जिसे ग्रामीण सोढ़ी देवा द्वारा उठाने के दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी के विस्फोट होने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यही नहीं बल्कि माओवादी अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करते हुये ग्रामीणों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण भोले-भाले नवयुवक-युवतियों एवं बच्चों को भी डरा-धमका कर जबरदस्ती अपने संगठन में भर्ती कर एवं अपनी अपराधिक गतिविधियों में शामिल कर उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं।(हि.स.)।