मुंबई, (mediasaheb.com) हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड के लिए 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम अनुकूल नहीं रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2018 की तुलना में 31 मार्च 2019 को समाप्त अंतिम तिमाही में हीरो मोटो कॉर्प कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 730.32 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल 2018 की समान तिमाही में हीरो मोटो कॉर्प को 967.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 2018 में समाप्त हुए वित्त वर्ष की तुलना में 2019 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में 237.08 करोड़ कम मुनाफा हुआ है | इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय भी घटी है। बिक्री व परिचालन आय इस तिमाही में जहां 8,049.18 करोड़ रुपये रही है, तो वहीं पिछले साल 2018 की समान तिमाही में कंपनी ने बिक्री व परिचालन आय़ के रूप में कुल 8,730.54 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था। पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी के शुद्ध मुनाफे में -237.08 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा बिक्री व परिचालन आय इस तिमाही में भी कुल -681.36 करोड़ रुपये की कमी आई है।
बाजार नियामक बीएसई व एनएसई को हीरो मोटो कॉर्प ने 31 मार्च 2019 के अंतिम तिमाही के वित्तीय परिणामों की जानकारी दे दी है। हीरो मोटो कॉर्प के कंपनी सचिव नीरज शर्मा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस साल कंपनी की बिक्री व परिचालन आय के साथ ही शुद्ध मुनाफे में भारी कमी आई है। समेकित परिणाम भी कंपनी के लिए निराशाजनक ही रहे हैं। कंपनी ने बताया कि 31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3,384.87 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल 2018 की समान अवधि में कंपनी को 3,697.36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय हालांकि इस तिमाही में बढ़ी है।
कंपनी को बिक्री तथा परिचालन से कुल 34,341.79 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जबकि साल 2018 की तिमाही में यह आंकड़ा 33,397.64 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि ऑडिटर्स की ओऱ से फिलहाल समेकित वार्षिक वित्तीय परिणामों के तहत पांच सहायक कंपनियों के वित्तीय विवरणों का ऑडिट नहीं किया गया है। इन पांच सहायक कंपनियों के पास 31 मार्च 2019 तक कुल 789.44 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जबकि कुल राजस्व 923.32 करोड़ उपलब्ध थी। (हि स)।