रायपुर(media saheb.com) शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 25 फरवरी को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर राजभवन, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी रायपुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की संस्थाओं में मितश्री इन्फोटेक, पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लिमिटेड, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, राजश्री गु्रप ऑफ कंपनी द्वारा सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर, कार्पोरेट सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर, मार्केटिंग ऑपरेशन एक्सीक्यूटिव, नेटवर्किंग एक्सीक्यूटिव, वेलनेस-एडवाइसर, वॉचमेन, कम्यूनिटी लीडर्स, काउंसलर स्टॉफ, ऑफिस बॉय, टेªनर नर्सिंग, सेल्स रिप्रेसन्टेटिव और ड्राइवर के कुल 282 पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे आवेदक-आवेदिका जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं, कम्प्यूटर, स्नातक, डिप्लोमा, एमबीए, बीबीए और जीएनएम आदि हों तो प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर के फ़ोन नंबर 0771-2582862 पर संपर्क कर सकते है।


