कहा, मेले में बिछड़े भाई आज फिर मिले
रायपुर(media saheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ को बने 18 साल हो गए है। लोगो को पहली बार लगा कि यहां छत्तीसगढ़ियों का राज चल रहा है। 18 साल बाद ये हालात बदले है, छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का राज आया है। उन्होंने यह बात नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के मिलन समारोह के दौरान कही।
भूपेश बघेल ने कहा कि मोबाइल से बात करने में पूर्व सीएस ढांढ साहेब भी डरते थे। आजाद भारत में कोई बात करने में घबराए ऐसा नहीं होना चाहिए था। ये मेरी गारंटी है कि छ्ग में ऐसा नहीं होगा। किसी का फोन टेप नहीं होगा। केंद्र में दूसरी पार्टी की सरकार है अगर वो कराती है तो कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन मेरे सीएम रहते यहां टेपिंग नहीं होगी।
CM ने किया पुराना मित्रों को याद
समारोह को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि आज पुराने मित्रों से मिलकर ऐसा लग रहा है जैसे मेले में बिछड़े जुड़वा भाई आज फिर से मिले हों। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से कहा कि वह सब मिलकर सुंदर छत्तीसगढ़ बनाएंगे। लोगों को इस सरकार में अपना मन महसूस होगा हो रहा है। आज वक्त है पूर्वजों के सपनों को साकार करने का। राज्य सरकार विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लिए तेजी से कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र और शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट राजीव पांडे के पिता कर्नल आर पी पांडेय और शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा के भाई गोविंद वर्मा को शाल एवं फल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन की ओर से एक लाख रूपए की राशि का चेक विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एन वर्मा को महाविद्यालय के विकास के लिए भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा की विज्ञान महाविद्यालय की भूमि पर निर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का उपयोग साइंस विज्ञान महाविद्यालय के विभिन्न आयोजनों के लिए जब जरूरत हो किया जा सकता है। यह मांग महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से की गई थी।