मुंबई, (mediasaheb.com) इस सप्ताह के तीसरे दिन बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 0.51 लाख करोड़ रुपये की कमी दर्ज हुई है। बाजार में निवेशकों की ओऱ से सतर्कता बरते जाने औऱ निवेश करने में दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण बाजार में ज्यादा सक्रियता नहीं दिखाई दी। बुधवार को दिन भर बिकवाली हावी रही। बाजार कैपिटलाइजेशन भी कम होकर 149.13 लाख करोड़ रुपये रह गया। मंगलवार को मार्केट कैप 149.64 लाख करोड़ रुपये रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1771.61 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1323.17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति के दौरान करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 30,055.30 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
इसके अलावा बाजार के कैश सेगमेंट में भी कुल 2,899.79 करोड रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ है। इस दौरान 3,070 कंपनियों के 13,19,317 सौदे निबटाए गए और कुल 24.86 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके तहत 1088 स्क्रिप्स में बढ़त रही, जबकि 1597 स्क्रिप्स में कमी आई और 170 स्क्रिप्स में कोई बदलाव नहीं देखा गई। हालांकि बी ग्रुप की 16 कंपनियों पर अपर सर्किट लगी थी, जबकि 21 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। बी ग्रुप की कुल 403 कंपनियों में से 190 कंपनियों पर अपर सर्किट औऱ 213 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। बीएसई में सुस्ती के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी पर जोर दिया और 1771.61 करोड़ रुपये का निवेश किया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 7,252.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इस दौरान उनकी ओऱ से 5,480.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह भी मुनाफा वसूली पर जोर दिया और लगातार तीसरे दिन भी बाजार से निकासी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1323.17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। इस दौरान उनकी ओर से कुल 3,319.03 करोड रुपये के शेयर खरीदे गए। इसकी तुलना में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,642.20 करोड़ रुपये के शेयर बेच कर बाजार से निकासी की।(हि.स.)।


