नईदिल्ली(mediasaheb.com) कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में हजारों करोड़ रुपये लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि टेलीग्राफ (Telegraph) के पत्रकार नीरव मोदी को ट्रैक करने में कामयाब रहे। लेकिन मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पाई? मोदी किसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं? नीरव मोदी की या उसे भगाने वाले लोगों की।
मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पाई? मोदी किसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं? खुद नीरव मोदी या उन्हें भागने वाले लोग? कि देश का 23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर PM के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन! जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का, मोदी है तो मुमकिन है!
हीरा कारोबारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों का चूना लगाकर भारत से फरार लंदन की सड़कों पर बेखौफ घुम रहा है। नीरव मोदी ने अपना हुलिया बदल लिया है। इस समय पकी हुई दाढ़ी और मूंछों में नीरव मोदी बेखौफ नजर आया है।