रायपुर, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में किसानों के नाम पर फर्जी कर्ज लेने और मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एबीस ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
एबीस ग्रुप के फर्जीवाड़े के खिलाफ पिछले दिनों किसानों ने सबूतों के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में शिकायत की थी। इस पर पीएमओ ने ईडी को मामले की जांच के दिशा-निर्देश दिए थे। ईडी ने सोमवार को राजनांदगांव पुलिस को नोटिस जारी करते हुए एबीस ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। यह मामला पुराना है, जिसमें अब कार्रवाई की जा रही है।
इलाके के कुछ किसान एबीस ग्रुप के खिलाफ काफी समय से फर्जीवाड़े की शिकायत कर रहे थे। किसानों ने मामले में दस्तावेज भी सौंपे। पिछली सरकार में इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होने की वजह से किसानों को पीएमओ में जाना पड़ा। किसानों का कहना है कि कंपनी ने छोटे किसानों के नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है। फिलहाल करीब 28 करोड़ की राशि का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में कंपनी की तरफ से उनकी राय लेने की कोशिश की गई, लेकिन कंपनी की तरफ से किसी ने फोन नहीं उठाया।
राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद आवास एवं पर्यावरण मंत्रालय पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में एबीस ग्रुप के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर चुका है। इस कार्रवाई में कंपनी की बिजली काट दी गई थी।(हि.स.)।