मुंबई, (media saheb.com) विदेशी निवेशकों ने इस महीने के कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में करीब 5,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। निवेशकों ने आर्थिक विकास दर ऊंची रहने की उम्मीदों के चलते भारतीय बाजारों में निवेश करने का फैसला किया है। हालांकि मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजारों में मुनाफा वसूली तेज हो गई है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र में लगातार तीन दिनों में 1013.68 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी महीने में शेयर बाजारों से 5,264 करोड़ रुपये की निकासी की थी। हालांकि नवंबर-दिसंबर 2018 के दौरान एफपीआई की ओर से भारतीय शेयर बाजारों में 5,884 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से आठ फरवरी के दौरान शेयर बाजारों में 5,273 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसी अवधि में उन्होंने डेट मार्केट से 2,795 करोड़ रुपये की निकासी की है।
जनवरी में शुद्ध रूप से बिकवाली करने के बाद फरवरी में अब तक के कारोबार के दौरान विदेशी निवेशकों की ओर से शुद्ध रूप से निवेश किया जा रहा है। हालांकि 11 फरवरी को एफपीआई की ओर से 832.16 करोड़ रुपये की निकासी की गई है, जबकि 07 फरवरी को भी 110.07 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई है। एफपीआई की ओर से 08 फरवरी को सबसे ज्यादा 2,965.66 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया गया, जबकि 06 फरवरी को एफपीआई ने 820.58 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।
गौरतलब है कि फरवरी में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मुनाफा वसूली पर ही जोर दिया है। हालांकि 5 फरवरी से 7 फरवरी के कारोबार के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 1013.68 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश भी किया है। उससे पहले 31 जनवरी को डीआईआई की ओर से 1,634.32 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की गई थी| उसके बाद डीआईआई ने 1 फरवरी को 5.07 करोड़ रुपये, 4 फरवरी को 65.22 करोड़ रुपये, 8 फरवरी को 960.04 करोड़ रुपये, 11 फरवरी को 232.55 करोड़ रुपये और 12 फरवरी को 122.64 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। 5 फरवरी को डीआईआई की ओर से 194.31 करोड़ रुपये, 06 फरवरी को 525.26 करोड़ रुपये और 07 फरवरी को 294.11 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया जा चुका है।(हि.स.)।