नई दिल्ली, (media saheb) चीन के उत्तर में स्थित देश मंगोलिया ने इस बार एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजा है। मंगोलिया के खनन एवं उद्योग मंत्री सुमियाबाजार के नेतृत्व में आए मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल ने पेट्रोटेक-2019 में शिरकत की। इतना ही नहीं मंगोलिया के खनन एवं उद्योग मंत्री ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। दोनों ने भारत-मंगोलिया के बीच पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के प्रयासों पर बात की। दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में हाइड्रोकार्बन सम्मेलन और प्रदर्शनी पेट्रोटेक-2019 की शुरूआत हुई है।
तीन दिवसीय इस हाइड्रोकॉर्बन सम्मेलन में 60 से ज्यादा देशों के 7 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि भारत अब मंगोलिया को तेल रिफाइनरी बनाने में मदद करेगा। इसके लिए भारत सरकार और मंगोलिया के बीच रविवार को एक एमओयू किया गया है। मंगोलिया के सेशंड प्रांत में 1.5 एमएमटीपीए ग्रीनफील्ड कच्चे तेल रिफाइनरी की स्थापना के लिए भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम इंजीनियर्स इंडिया(ईआईएल) लिमिडेट मंगोलिया सरकार की मदद करेगा। ये एमओयू तेल रिफाइनरी स्थापना में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी को लेकर हुआ।(हि.स.)।