मुंबई, (media saheb) शुक्रवार को ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फॉर्मा और रियल्टी शेयरों में आई तेजी ने बाजार की गिरावट को संभालने का काम किया। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.7 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.3 फीसदी और फॉर्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी की उछाल ने कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में रिकवरी करते हुए 212.74 अंकों की तेजी के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ।
रियल्टी शेयर में भी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी भी 62.70 अंक या 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 10,893.65 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को देश का अंतरिम बजट पेश किया गया। बजट में लगभग हर वर्ग के लिए राहत की घोषणा की गई है। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,778.14 के ऊपरी स्तर और 36,221.32 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 81.29 अंकों की तेजी के साथ 14,641.38 अंक पर कारोबार करता रहा, तो वहीं स्मॉलकैप सूचकांक 24.23 अंकों की तेजी के साथ 13,950.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 62.70 अंकों की तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ है।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,983.45 अंक के ऊपरी और 10,813.45 अंक के निचले स्तर को छुआ था। हालांकि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई। सुबह रुपया मजबूती के साथ 71 अंक पर खुला था, लेकिन बाद में फिसलकर 71.13 पर आ गया। शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंट्रम के शेयर्स में +12.93 फीसदी, केआरबीएल के शेयर में +7.90 फीसदी, जेट एयरवेज के शेयर में +7.79 फीसदी और जुबएल फूड के शेयर में +7.56 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि डीएचएफएल का शेयर -17.96 फीसदी, वीईडीएल का शेयर -17.82 फीसदी, स्टरलाइट का शेयर्स -9.55 फीसदी और बीओआई का शेयर -7.60 फीसदी लुढ़क कर लाल निशान में बंद हुए। इसके अलावा हीरो मोटो कॉर्प 7.48 फीसदी, मारुति 4.96 फीसदी, एचसीएल टेक 3.86 फीसदी, एशियन पेन्ट्स 3.14 फीसदी और बजाज फाइनैंस 2.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं।एक्सिस बैंक -0.91 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक -2.68 फीसदी, एसबीआई -3.09 फीसदी और येस बैंक के शेयर -4.45 फीसदी तक लुढ़के हैं।(हि.स.)।