नई दिल्ली, (media saheb) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वास्थ्य बेहतर न होने की वजह से पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिभार दिया गया है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो जाएगा जो कि 13 फरवरी तक चलेगा।
मौजूदा सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट
गौरतलब है कि मौजूदा मोदी सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा। अंतरिम बजट में किसानों के मुद्दे को प्राथमिकता दिए जाने की उम्मीद है। इससे पहले मीडिया में पूर्ण बजट पेश किए जाने की खबर आई थी, जिसका सरकार ने खंडन कर दिया है।
मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका में हैं जेटली
पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गए हुए हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जेटली की पहली विदेश यात्रा है। उन्हें पिछले साल अप्रैल में एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पर वह डायलसिस पर थे। इसके बाद 14 मई, 2018 को उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी। उस दौरान भी रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को ही वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
आम बजट और वोट ऑन अकाउंट में अंतर
आम बजट एक पूरे वित्त वर्ष के लिए पेश किया जाता है जबकि अंतरिम बजट कुछ ही महीनों के लिए पेश किया जाता है। अंतरिम बजट के कुछ महीनों बाद नई सरकार के गठन के बाद में उनकी ओर से उसी साल का पूर्ण बजट भी पेश किया जाता है। अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट में अंतर अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट में भी थोड़ा अंतर होता है। दोनों ही कुछ ही महीनों के लिए होते हैं। हालांकि दोनों को पेश करने का जो तरीका है उसमें अंतर होता है। अंतरिम बजट में केंद्र सरकार खर्च के अलावा राजस्व का भी ब्योरा देती है, जबकि लेखानुदान में सिर्फ खर्च के लिए संसद से मंजूरी मांगती है।
क्या है अंतरिम बजट और क्या हैं मायने
आमतौर पर चुनावी साल के दौरान सरकारें पूर्ण बजट न पेश करके अंतरिम बजट पेश करती हैं। दरअसल यह बजट चुनावी साल में नई सरकार के गठन तक खर्चों का इंतजाम करने की औपचारिकता होती है। इस बजट में ऐसा कोई भी फैसला नहीं किया जाता है, जो नीतिगत हो और जिसे पूरा करने के लिए संसद की मंजूरी लेनी पड़े या फिर कानून में बदलाव की जरूरत हो। इस बजट में प्रत्यक्ष कर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाता। हालांकि सरकारें आयात, एक्साइज या सर्विस टैक्स में राहत दे देती हैं। आमतौर पर हर सरकार की खुद की योजनाएं होती हैं और वह उसी के मुताबिक धन का आवंटन करती हैं।(हि.स.)।