नई दिल्ली, (media saheb) नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक के कारोबार में अपनी पहचान बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा समूह दुनिया की 100 वैल्युएबल ब्रांड में शामिल हो गई है। कंपनी की ब्रांड वैल्यू 2019 में 37 फीसदी बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रुपए (19.5 अरब डॉलर) पर पहुंच गई। टाटा अब को दुनिया के टॉप सौ ब्रांड में 86वां स्थान मिला है। टाटा की साल्ट-टू-सॉफ्टवेर आधारित समूह को लंदन स्थित कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की ओर से 86वां स्थान दिया गया, जो ग्लोबल टॉप 100 में एकमात्र घरेलू ब्रांड है।
समूह के ब्रांड फाइनेंस के मुख्य कार्यकारी डेविड हैघ ने एक बयान में कहा कि टाटा समूह ने 2019 में ब्रांड मूल्य में बहुत अच्छी वृद्धि की है, और दुनिया में टॉप 100 में सबसे मूल्यवान ब्रांडों में एकमात्र इंडियन ब्रांड होने के कारण इसे पुरस्कृत भी किया गया है। चंद्रशेखरन ने कहा, इसमें मोटर वाहन का योगदान अहम कंपनी को मिले इस रिवॉर्ड के बाद टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हमें कुछ नया और उद्यमिता के माध्यम से बेहतरी के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। इससे हमें सामजिक रूप से वैश्विक स्तर पर जिम्मेदार तरीके से अपने बिजनेस चलाने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।
वहीं, डेविड ने कहा कि टाटा समूह के ब्रांड में सुधार में बहुत हद तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का भी योगदान रहा है। एक बयान में कहा गया है कि समूह के ब्रांड वैल्यू में मोटर वाहन और इस्पात कंपनियों का भी अहम योगदान रहा। चंद्रशेखरन ने कहा कि इस उपलब्धि से ग्लोबल लेबल हमको पर अपने कारोबार को सामाजिक रूप से जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ाने का मौका और प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही हम नवोन्मेषण और उद्यमिता के जरिए विशिष्टता का प्रयास करते रहेंगे। (हि.स.)।