मुंबई, (media saheb) भारतीय बाजारों की शुरुआत मंगलवार को सुस्ती के साथ हुई। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 14823 अंक तक लुढ़क चुका है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 14301 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स भी 194.84 अंक या -0.53 फीसदी की गिरावट दर्ज कर चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी -87.70 अंक या -0.80 फीसदी की गिरावट में चला गया है और 10,893.95 अंक पर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ खुला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह हालांकि 70.96 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 36,649.92 अंक पर खुला था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,949.80 अंक पर खुला था। सोमवार को सेंसेक्स 192.35 अंक चढ़कर 36,578.96 और निफ्टी 42.45 अंकों की उछाल के साथ 10,949.40 अंक पर बंद हुआ था।
अब तक के कारोबार में प्राइवेट और पीएसयू दोनों बैंको में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.26 फीसदी टूटकर 27460 के आसपास दिख रहा है। ऑटो और मेटल शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। अब तक के कारोबार में फॉर्मा और रियल्टी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी का फॉर्मा इंडेक्स 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.03 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.46 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.21 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -194.84 अंक या 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 36,384.12 अंक पर कारोबार कर रहा है। एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स 11,140.15 अंक पर -59.61 अंक या -0.53 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह, एस एंड पी बीएसई का मिडकैप सूचकांक 14,823.84 अंक पर (-115.38 अंक या -0.77 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 14,301.48 अंक पर (-101.07 अंक या -0.70 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक 4,625.99 अंक पर -25.42 अंक या -0.55 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी -87.70 अंक या -0.80 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,874.15 अंक पर कारोबार कर रहा है। हि.स.